झुंझुनूं : आबकारी टीम की नकली शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नष्ट की गई 3500 लीटर वॉश

By: Ankur Sun, 31 Jan 2021 7:17:31

झुंझुनूं : आबकारी टीम की नकली शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नष्ट की गई 3500 लीटर वॉश

प्रदेश में बीते दिनों में नकली शराब की वजह से कई जान गई हैं जिसके बाद से पुलिस और आबकारी विभाग लगातार कारवाई कर रही हैं। झुंझुनूं जिले के सिघाना, बुहाना, कलवा, धुलवा, गादली और गोपालपुरा में कारवाई करते हुए यहां कुल 16 जगहों पर टीम ने रेड मार कुल 3500 लीटर वॉश नष्ट की। वहीं, करीब 76 लीटर नकली शराब नष्ट करवाई गई। वहीं, मौके से तीन आरोपी भागने में कामयाब हो गए। अलग-अलग जगह हुई इस कार्रवाई में आबकारी टीम को शराब और वॉट बोलतों, मटकों, प्लास्टिक के केन, ड्रम और स्टील के पीपों में भरी मिली। जिन्हें मौके पर ही नष्ट करवाया गया।

एक कार्रवाई बुहाना के आसापास के क्षेत्रों में की गई। जहां से 2 और 5 लीटर नकली शराब बरामद गई। मौके से आरोपी छोटू सिंह और जसवंत सिंह फरार हो गए। वहीं, दूसरी कार्रवाई गोपालपुरा के आसापास के क्षेत्रों में की गई। जहां से कुल 5 लीटर नकली शराब बरामद की गई। यहां भी आरोपी नायक सिंह भागने में कामयाब हो गया। सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही खेतड़ी के सिघाना की पहाड़ियों में अवैश शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया। जहां से कुल 54 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद की गई। इसके साथ गादली में 10 लीटर नकली शराब नष्ट करवाई गई।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बच्चों को दवा पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ

# बीकानेर : कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, जनवरी में दसवीं बार शून्य रही नए संक्रमितों की संख्या

# जयपुर : खाली प्लाट में दो दिन पहले मिला था शव, भाई ने दर्ज कराया केस, चेहरे पर थे चोट के निशान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com